Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीका की आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा !

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

अमरीका की आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

विदेश – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया है कि देश की आंतरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टजेन नेलसिन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।  ट्रमप ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्रिस्टजेन नेलसिन ने त्यागपत्र दे दिया है।  क्रिस्टजेन नेलसिन को प्रस्तावित सीमा दीवार के कारण परिवारों को एक-दूसरे से अलग करने का ज़िम्मेदार माना जा रहा है।  इससे पहले ट्रम्प की विवादास्पद प्रस्तावित सीमा दीवार नीति का बचाव करने के कारण क्रिस्टजेन नेलसिन बहुत आलोचना की गई थी।  ट्रम्प ने बताया है कि क्रिस्टजेन नेलसिन के काम की ज़िम्मेदारी अब अमरीका के उत्पाद एवं सीमा सुरक्षा कमिश्नर केविन मेकअलीनन निभाएंगे।  ज्ञात रहे कि जब से ट्रम्प अमरीका के राष्ट्रपति बने हैं उस समय से अमरीकी सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारारी या तो त्यागपत्र दे चुके हैं या फिर उन्हें उनके पद से हटा दिया गया।  इस प्रकार ट्रम्प के पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों की तुलना में उनके शासनकाल में अधिक वरिष्ठ अधिकारी अपने पदों से वंचित हुए हैं।

Exit mobile version