Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीका दुनिया की सबसे बड़ी आतंकवादी सरकार है : आयतुल्लाह ख़ातमी

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

तेहरान के अस्थायी इमामे जुमा ने कहा है कि अमरीका दुनिया की सबसे बड़ी आतंकवादी सरकार है।

विदेश – आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातमी ने तेहरान की नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में इस बात पर बल देते हुए कि अमरीकी सरकार, दुनिया की आतंकी सरकारों में पहले नंबर पर है, कहा कि अमरीकी अधिकारियों की ओर से इस बात को स्वीकार किए जाने के बावजूद कि उन्होंने क्षेत्र में आतंकी गुटों को अस्तित्व प्रदान किया है, बड़ी निर्लज्जता की बात है कि वे आतंकवाद से संघर्ष का दावा करते हैं। उन्होंने इसी तरह वर्ष 1981 में 30 अगस्त को तत्कालीन ईरानी राष्ट्रपति मुहम्मद अली रजाई और प्रधान मंत्री मुहम्मद जवाद बाहुनर की शहादत की बरसी और आतंकवाद से संघर्ष के राष्ट्रीय दिवस की ओर इशारा करते हुए कहा कि ईरान, निरंतर आतंकवाद की बलि बनता रहा है।

तेहरान के अस्थायी इमामे जुमा ने कहा कि अमरीकी सरकार ऐसी स्थिति में लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन, यमन के अंसारुल्लाह संगठन और इराक़ के स्वयं सेवी बल को आतंकवादी बता रही है जब ये बल, क्षेत्र में आतंकवाद से संघर्ष के मोर्चे की अग्रिम पंक्ति में लड़ रहे हैं। आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातमी ने लेबनान पर ज़ायोनी शासन के हालिया अतिक्रमण की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि यह हमला ज़ायोनी शासन की अतिक्रमणकारी प्रवृत्ति का सूचक है और उससे संघर्ष किया जाना चाहिए।

Exit mobile version