Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीका ने ब्‍लड क्‍लॉटिंग के मामलों के बाद जॉनसन & जॉनसन कोरोना वैक्सीन पर लगाई रोक

अमरीका ने ब्‍लड क्‍लॉटिंग के मामलों के बाद जॉनसन & जॉनसन कोरोना वैक्सीन पर लगाई रोक

Johnson

वाशिंगटन: अमरीका ने ब्‍लड क्‍लॉटिंग के मामलों के बाद जॉनसन & जॉनसन कोरोना वैक्सीन पर लगाई रोक अमेरिका की नियामक संस्‍था ने जॉनसन & जॉनसन के कोरोना वैक्‍सीन पर अस्‍थायी रोक लगाने की सिफारिश की है. 6 लोगों में ब्‍लड क्‍लॉटिंग के मामले आने के बाद यह अनुशंसा की गई है.यूएस फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्‍ट्रेशन (US FDA) की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है, ‘आज FDA और CDCgov ने जॉनसन & जॉनसन के कोविड-19 वैक्‍सीन के बारे में बयान जारी किया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

हम ऐहतियात के तौर पर इस वैक्‍सीन के इस्‍तेमाल पर रोक की अनुशंसा करते हैं. ‘ गौरतलब है कि इससे पहले खून के थक्‍के जमने (Blood clot fears) को लेकर आईं चिंताओं के चलते कुछ यूरोपीय देश AstraZeneca वैक्‍सीन पर भी अस्‍थायी तौर पर रोक लगा लगा चुके हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इन देशों में जर्मनी, इटली, फ्रांस जैसे देश भी शामिल हैं.AstraZeneca Vaccine को सिर्फ यूरोपीय देशों ने नहीं रोका है, एशियाई देश इंडोनेशिया ने भी उसके इस्तेमाल को टालने की घोषणा की है जबकि यह वैक्सीन अन्य वैक्सीनों के मुकाबले सस्ती है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version