Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीका में आर्थिक मंदी ट्रम्प के चुनाव अभियान के लिए घातक होगी : असोशिएटेड प्रेस

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

असोशिएटेड प्रेस ने सचेत किया है कि अमरीका में आर्थिक विकास की दर अगर गिरती रही तो ट्रम्प को 2020 के चुनावी अभियान में भारी नुक़सान पहुंचेगा।

विेदेश – असोशिएटेड प्रेस के अनुसार, अमरीका में 2020 के राष्ट्रपति पद चुनाव से पहले आर्थिक मंदी नश्चित तो नहीं है लेकिन देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर के गिरने से राष्ट्रपति ट्रम्प को बहुत नुक़सान पहुंचेगा, जिन्होंने 2020 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के लिए आर्थिक विकास में बेहतरी को अपने चुनावी अभियान का मुद्दा क़रार दिया है।

इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी हार की स्थिति में आर्थिक संकट की चेतावनी देते हुए दावा किया था कि देश के आर्थिक विकास को बढ़ाने और बेरोज़गारी की दर को कम करने के लिए उन मतदाताओं को भी उन्हें मत देना चाहिए जो उन्हें पसंद नहीं करते।

इस बीच पिछले हफ़्ते वित्तीय बाज़ार में आयी गिरावट से अमरीकी अर्थव्यवस्था में संभावित गिरावट के चिन्ह नज़र आए थे, क्योंकि वित्तीय बाज़ार की हालत से पूंजिनिवेशकों, कंपनियों और उपभोक्ताओं में चिंता पायी जाती है।

इस बीच ट्रम्प के पूर्व सलाहकार एंथनी सारामूची का कहना है कि 2020 में ट्रम्प को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतना लगभग असंभव है और वह संभवतः मार्च 2020 तक राष्ट्रपति पद की चुनावी प्रतिस्पर्धा से ख़ुद के अलग होने का एलान कर सकते हैं।

Exit mobile version