Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीका में पिछले 24 घंटे के दौरान फ़ायरिंग की घटनाओं में 23 लोग हताहत ।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

विदेश – अमरीका में सशस्त्र हिंसा का हिसाब रखने वाले केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक़, देश के विभिन्न भागों में फ़ायरिंग की घटनाओं में 23 लोग हताहत हो गए हैं।

रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों के दौरान अमरीका के विभिन्न इलाक़ों में फ़ायरिंग की 61 घटनाएं हुईं, जिसमें 23 लोग मारे गए और 48 घायल हो गए।
फ़ायरिंग की अधिकांश घटनाएं अलबामा, वर्जीनिया, न्यू जर्सी और कैलिफ़ोर्निया में हुई हैं।

इस बीच, पिछले 48 घंटों के दौरान अमरीका के विभिन्न राज्यो में फ़ायरिंग की 164 घटनाएं घटी हैं, जिसके परिणाम स्वरूप 53 लोग हताहत और 110 घायल हो गए।

2019 की शुरूआत से अब तक अमरीका में 652 फ़ायरिंग की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिसमें 4 हज़ार से अधिक लोग हताहत और 8 हज़ार से अधिक घायल हो चुके हैं।

Exit mobile version