26 C
Mumbai
Sunday, September 8, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

‘अमेरिका के लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं लड़ा दोबारा चुनाव’, देश के नाम संबोधन में भावुक हुए बाइडन

अमेरिका में इस साल पांच नवंबर को आम चुनाव के लिए मतदान होना है। उससे पहले सियासी नेताओं की ओर से प्रचार अभियान जोरों पर है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में व्हाइट हाउस की दौड़ से पीछे हटने  और डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन करने का निर्णय लिया। इस फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि इसका मकसद देश को एकजुट करना और जिम्मेदारी नई पीढ़ी को सौंपना था। 

बाइडन बुधवार को टेलीविजन पर देश के नाम संबोधन में भावुक हुए। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने 2024 के चुनावी अभियान को खत्म करने का फैसला किया। 

उन्होंने कहा, “मैंने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका नई पीढ़ी को मशाल सौंपना है। यह हमारे देश को एकजुट करने का सबसे अच्छा तरीका है। मैं जानता हूं कि सार्वजनिक जीवन में लंबी उम्र के अनुभव का एक समय और स्थान होता है। लेकिन नई आवाजों, युवाओं के लिए भी एक समय और जगह है और वह समय और जगह अभी है।” 

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने कहा कि वह राष्ट्रपति कार्यालय का सम्मान करते हैं और अपने देश से बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि लोकतंत्र की रक्षा करना किसी भी पद से अधिक जरूरी है, जो अभी दांव पर है।” 

अपने 11 मिनट के संबोधन में बाइडन ने कहा, “मेरा मानना है कि राष्ट्रपति के रूप में मेरा रिकॉर्ड, दुनिया में मेरा नेतृत्व और अमेरिका के भविष्य के लिए मेरा दृष्टिकोण सभी दूसरे कार्यकाल के योग्य हैं। लेकिन, हमारे लोकतंत्र को बचाने के रास्तों में कोई भी नहीं आ सकता है। इसमें निजी महत्वकांक्षा शामिल है। इसलिए मैंने तय किया कि आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका नई पीढ़ी को मशाल  सौंपना है।” 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here