Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अर्दोग़ान : रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीद कर रहेंगे।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना है कि अमरीका के भरपूर दबाव के बावजूद हम रूस से मिसाइल सिस्टम एस-400 ख़रीदने से पीछे नहीं हटेंगे।

विदेश – तुर्की की अनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने यह बात बल देकर कही है कि वाशिग्टन के हर प्रकार के दबाव के बावजूद तुर्की ने फैसला कर लिया है कि वह रूस से मिसाइल सिस्टम एस-400 ख़रीदकर रहेगा। तुर्की और रूस के बाद इस मिसाइल सिस्टम को ख़रीदने के बारे में समझौता दिसंबर 2017 को हो चुका है। इस समझौते के आधार पर तुर्की, रूस से 2.5 अरब डाॅलर के मूल्य के चार, एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदेगा। अमरीका इस सौदे का विरोध करता आया है। वह कई बार तुर्की को धमकी दे चुका है कि रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदने के कारण उसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। अमरीका ने तुर्की को यह भी धमकी दे रखी है कि रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदने की स्थिति में वह तुर्की को एफ-35 विमानों की बिक्री रोक देगा।

Exit mobile version