Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

असम में दो लोगों की सिक्योरिटी फ़ोर्स और प्रदर्शनकारियों में झड़प के दौरान हुई मौत

असम में दो लोगों की सिक्योरिटी फ़ोर्स और प्रदर्शनकारियों में झड़प के दौरान हुई मौत

Security Force

असम के दरांग जिले के धौलपुर गोरुखुटी इलाके में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में कम से कम दो प्रदर्शनकारी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. झड़प उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए इलाके में गई थी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

असम सरकार की तरफ से सोमवार को दरांग जिले के धौलपुर गोरुखुटी गांव में बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाया गया था जिसके बाद 800 परिवार बेघर हो गए थे. सरकार का दावा है कि ये लोग अतिक्रमण करके रह रहे थे. इस गांव में ज्यादातर पूर्वी बंगाल मूल के मुसलमान रहते हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बताया जा रहा है कि सोमवार को ये अभियान काफी बड़े स्तर पर चलाया गया था जिसमें 800 परिवार बेघर हो गए. वहीं धौलपुर गोरुखुटी के कुछ निवासियों ने द वायर को बताया कि बेदखल किए गए परिवारों की संख्या 900 से ज्यादा थी, और इससे प्रभावित लोगों की संख्या कम से कम 20,000 है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version