Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अस्पताल पहुंची महिला हुई बेहोश, मचा हड़कम्पI

रिपोर्ट:- विपिन निगम

कन्नौज (यूपी) – बुधवार को ही स्ट्रेचर न मिलने से एक मरीज को साइकिल पर बिठाकर एक्स-रे रूम तक जाना पड़ा। लेकिन अस्पताल के ही एक हिस्से में एक डॉक्टर का संवेदनशील रूप भी देखने को मिला। एक महिला ब्लड प्रेशर बढ़ने से बेहोश हो गई तो उसे अपने केबिन से दौड़कर आए डॉक्टर ने आनन-फानन में हर जरूरी इलाज मुहैया कराया। महिला को राहत मिली तो उसे घर भिजवाने की व्यवस्था भी की।दरअसल बुधवार को जिला अस्पताल में उस समय हड़कम्प मच गया, जब अपना इलाज कराने पहुंची एक महिला अचानक बेहोश हो गई। इससे वहां अफरा-तफरी मची रही। बताया गया कि शहर के डाकबंगला रोड निवासी राकेश त्रिवेदी की पत्नी पुष्पा देवी अपनी देवरानी नीरज त्रिवेदी के साथ जिला अस्पताल गई थीं। डॉक्टर को दिखवाने के बाद वह ओपीडी के बाहर बैठ गईं। उनकी देवरानी उनकी दवा लाने चली गईं। इसी बीच पुष्पा देवी की तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ीं। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ मरीज चीखने लगे। इसकी खबर वहां पास में ही अपने केबिन में बैठे डॉक्टर सैय्यद सलमान को मिली। वह फौरन महिला के पास पहुंचे। उन्होंने उसका इलाज शुरू कराया। उन्होंने बतायाकि महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, इसीलिए उसके साथ ऐसा हुआ। उन्होंने बताया कि उसका जरूरी इलाज करके तबियत सही होने पर उसे घर भिजवा दिया गया। महिला मरीज को समय रहते देखने के लिए डॉक्टर सलमान की कोशश की वहां मौजूद लोगों ने सराहना की।

Exit mobile version