Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

आईपीएल शर्मसार हुआ ऋषभ के ड्रामे से

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम ने अपनी 5वीं जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. शुक्रवार को राजस्थान टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला रोमांचक होने के साथ काफी विवादित भी रहा.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दरअसल, मैच में 223 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी. तभी ओबेड मैकॉय के ओवर की शुरुआती 3 बॉल पर रोवमैन पावेल ने तीन छक्के जमा दिए. यहीं तीसरी बॉल पर डगआउट में बैठे ऋषभ पंत ने विरोध करते हुए इसे कमर से ऊपर वाली नो-बॉल बताया, जबकि अंपायर ने ऐसा कोई फैसला नहीं दिया था. तभी गुस्साए पंत ने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया था.

इस पूरे विवाद पर मैच के बाद ऋषभ पंत ने सफाई भी दी. उन्होंने कहा, ‘आखिरी ओवर में काफी कुछ उठापटक हुई. मुझे लगता है कि राजस्थान टीम ने शानदार गेंदबाजी की. आखिर में पावेल ने हमें जीतने का एक मौका जरूर दिया था. मेरा मानना है कि वह नो- बॉल हमारे लिए अमूल्य हो सकती थी, लेकिन यह सब हमारे कंट्रोल में नहीं है. हां, इससे निराशा जरूर हुई, लेकिन हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं.’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पंत ने कहा, ‘हर कोई निराश था (डगआउट में). सभी को पता था कि यह काफी करीबी मामला (नो-बॉल) था. मैदान पर हर किसी ने यह देखा. मुझे लगता है कि थर्ड अंपायर को इसमें दखल देना चाहिए था और बताना था कि यह नो-बॉल ही है. बिल्कुल, जो कुछ हुआ वह गलत था (प्रवीण आमरे को मैदान में भेजना), लेकिन हमारे साथ भी जो कुछ हुआ, वह भी गलत ही था. इसी के चलते गरमागर्मी में सबकुछ हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘यह गलती दोनों तरफ से मान सकते हैं. यह निराशाजनक रहा, क्योंकि हमने लीग में कुछ अच्छी अंपायरिंग भी देखी हैं. जब विपक्षी टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बनाए और आप करीब आकर हारें, तो निराशा होती है. हम और भी बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. अब हम अगले मैच की तैयारी को लेकर सोच रहे हैं.’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 222 रन बनाए. ओपनर जोस बटलर ने 65 बॉल पर 116 रन जड़ दिए. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 35 बॉल पर 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 19 बॉल पर 46 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी और 15 रनों से मैच गंवा दिया. कप्तान पंत ने 24 बॉल पर 44 रन बनाए. जबकि ललित यादव ने 24 बॉल पर 37 और रोवमैन ने 15 बॉल पर 36 रन जड़े.

Exit mobile version