Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

आजम खां की अग्रिम जमानत सुनवाई 16 अगस्त को होगी।

न्यूज डेस्क(उत्तर प्रदेश)रामपुर : समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खां की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई अब 16 अगस्त को होगी। सांसद की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी।

किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में घिरे सपा सांसद आजम खां पर जमीनों को कब्जाने के 27 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य धाराओं में भी मुकदमे कायम हैं। पिछले दिनों सपा सांसद की ओर से अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमीनों पर कब्जे से जुड़े पांच मामलों में अग्रिम जमानत दाखिल करने के लिए याचिका कोर्ट में दायर की गई थी, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन शुक्रवार से वकीलों की पांच दिन की हड़ताल शुरू हो गई। इसके बाद वकीलों ने न्यायिक कार्य नहीं किया। लिहाजा इस मामले की सुनवाई भी टल गई।अब इस मामले की सुनवाई 16 अगस्त को होगी।

Exit mobile version