Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, होनी है कई अहम मुद्दों पर चर्चा

आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, होनी है कई अहम मुद्दों पर चर्चा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

महाविकास आघाड़ी के शिष्टमंडल के साथ प्रधानमंत्री से दिल्ली में करेंगे मुलाकात

मुंबई (महाराष्ट्र) : आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाविकास आघाड़ी के शिष्टमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में राज्य के टीकाकरण, चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ से हुए नुकसान, मराठा आरक्षण, पदोन्नति में आरक्षण सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अनुरोध किया था। 

CM उद्धव के अनुरोध पर PMO ने मिलने का समय किया सुनिश्चित

मुख्यमंत्री उद्धव के अनुरोध पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने मिलने का समय सुनिश्चित कर दिया है। महाराष्ट्र के सीएमओ की ओर से सोमवार देररात जानकारी दी गई कि मंगलवार सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विमान से मुंबई से दिल्ली रवाना होंगे।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वे सुबह लगभग पौने दस बजे महाराष्ट्र सदन पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक का समय निर्धारित है। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास, लोककल्याण मार्ग, नई दिल्ली में होगी। बैठक के बाद सुविधानुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई की ओर विमान से वापसी करेंगे। 

बतादें कि सोमवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शाम करीब 7 बजे उनके सरकारी आवास वर्षा बंगले में मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी मौजूद थे।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने शरद पवार से उनके निवास स्थान सिल्वर ओक जाकर मुलाकात की थी।

Exit mobile version