Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

आफरीदी को बताया इस पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कैरेक्टरलेस

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया अपने को अक्सर प्रताड़ित व्यक्ति बताते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. साथ ही कनेरिया ने आफरीदी को झूठा और कैरेक्टरलेस व्यक्ति तक कह दिया.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

कनेरिया ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की हमेशा तारीफ की. इस बार उन्होंने कहा कि शोएब ही वह पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमेशा उनका सपोर्ट किया है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दानिश कनेरिया ने कहा कि शोएब को सलाम है कि उन्होंने यह बात (हिंदू होने के कारण टीम में मेरे साथ भेदभाव होता था) कही. हालांकि बाद में जब उन पर दबाव बना, तो उन्होंने यह बातें कहना बंद कर दिया. मगर हां यह सब मेरे साथ हुआ है. शाहिद आफरीदी हमेशा मुझे नीचा दिखाते थे. वह मुझे वनडे सीरीज नहीं खिलाते थे. मुझे सिर्फ बेंच पर बैठा दिया जाता था.’

कनेरिया ने कहा, ‘आफरीदी नहीं चाहते थे कि मैं टीम में खेलूं. वह झूठे और अपनी चलाने वाले हैं, क्योंकि वह कैरेक्टरलेस इंसान हैं. हालांकि मेरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर होता था और मैं इन सब चीजों को इग्नोर ही करता था. शाहीद आफरीदी खिलाड़ियों के अकेले में ले जाकर मेरे खिलाफ भड़काते थे. मैं अच्छा प्रदर्शन करता था, तो वह मुझसे जलते थे. मैं पाकिस्तान के लिए खेला, इस पर मुझे गर्व है. इसके लिए PCB का शुक्रगुजार हूं.’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दानिश कनेरिया सबसे ज्यादा 261 टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी स्पिनर हैं. ओवरऑल वह वसीम अकरम (414), वकार यूनिस (373) और इमरान खान (362) के बाद चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं. कनेरिया ने अपने 10 साल के क्रिकेटिंग करियर में 61 टेस्ट खेले, जिसमें 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए. कनेरिया ने 18 वनडे खेले, जिसमें 45.53 की औसत से 15 विकेट लिए.

Exit mobile version