Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

आवास न मिल पाने के सदमे में गई थी किसान की जान, दो सचिव निलंबित।

रिपोर्ट-विपिन निगम

कन्नौज(यूपी): जनपद कन्नौज के उमर्दा क्षेत्र के भखरा ग्राम पंचायत इलाके मे सूची में नाम होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने और बुजुर्ग की मौत के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी के निलंबित कर दिया गया है। पूर्व और वर्तमान में तैनात दोनों सचिवों को ही दोषी पाया गया है। डीडीओ एनबी सविता ने बताया कि वर्तमान समय में ब्लॉक उमर्दा क्षेत्र के भखरा ग्राम पंचायत इलाके के हीरापुर्वा गांव निवासी सोवरन सिंह पुत्र गोविंद सिंह को वहां तैनात ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश ने जानबूझकर आवास नहीं दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में नाम 15वें नंबर पर दर्ज था, लेकिन आवंटन 16वें नंबर के लाभार्थी को पहले कर दिया गया। डीडीओ बताया कि लापरवाही एवं अनियमितता मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसी मामले में पूर्व में तैनात रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनेंद्र सिंह पर भी जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र ने निलंबन की गाज गिराई है। इन पर भी बुजुर्ग सोवरन को आवास न देने का आरोप है। दोनों ही निलंबित पंचायत और विकास अधिकारी को ब्लॉक उमर्दा से सम्बद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी को सौंपी गई। 15 दिन में आरोप पत्र दाखिल करने को भी कहा गया है।

Exit mobile version