Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ईरान ने जर्मनी को सचेत किया, इस्राईल के अपराधों का समर्थन बंद करे।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कहा है कि जर्मनी को ज़ायोनी शासन के अपराधों का समर्थन बंद कर देना चाहिए।

विदेश – इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने बुधवार की रात एक बयान जारी करके जर्मनी से मांग की है कि वह इस्राईल के अपराधों का समर्थन बंद करके पश्चिमी एशिया में स्थाई शांति और सुरक्षा की स्थापना में मदद देने के उद्देश्य से प्रभावी भूमिका अदा करने की उम्मीदों पर अधिक ध्यान दे। 

उन्होंने ईरान के विरुद्ध जर्मन विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान समझता है कि क्षेत्र में तनाव ख़त्म करने का एकमात्र रास्ता, इस्राईल की समस्त अमानवीय, विध्वसंक और हस्तक्षेपपूर्ण कार्यवाहियों का समस्त पक्ष गंभीरता से मुक़ाबला करें। 

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने जर्मनी से मांग की है कि वह क्षेत्र की वास्तविकता को दृष्टिगत रखे और इस्राईल के अपराधों का समर्थन बंद करे।

सैयद अब्बास मूसवी ने कहा कि ईरान, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र सहित क्षेत्र के समस्त अत्याचारग्रस्त राष्ट्रों के समर्थन को अपना धार्मिक और मानवीय कर्तव्य समझता है और यह समर्थन हमेशा जारी रहेगा। 

Exit mobile version