Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ईस्टर हमलों में ड्रग डीलर लिप्त हैं, श्रीलंकाई राष्ट्रपति का दावा ।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने ईस्टर के अवसर पर विभिन्न चर्च में होने वाले आतंकी हमलों का ज़िम्मेदार अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ के विक्रेताओं को क़रार दिया है।

विदेश – उनका यह बयान ऐसे समय में सामने आया है कि जब देश में मादक पदार्थों के विरुद्ध क्रैक डाऊन जारी है जबकि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना मादक पदार्थों से संबंधित अपराध में सज़ाएं दोबारा बहाल करवाना चाहते हैं।

इससे पहले अधिकारियों का कहना कि स्थानीय कट्टरपंथी संगठन नेश्नल तौहीद जमात, चर्चों और होटलों पर हतोने वाले हमलों की ज़िम्मेदार है।
जारी वर्ष अप्रैल के महीने में होने वाले ईस्टर हमलों की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट दाइश ने स्वीकार की थी जिसमें 158 लोग हताहत और दर्जनों अन्य घायल हो गये थे।

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के कार्यालय ने हमले के एक दिन बाद बयान जारी करते हुए कहा था कि स्थानीय आतंकवादी और अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन हमले के ज़िम्मेदार हैं किन्तु सोमवार को उनके कार्यालय से जारी होने वाले बयान में उनका कहना था कि हमले के ज़िम्मेदार इन्टरनेश्नल ड्रग डीलर हैं।

Exit mobile version