Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ई रिक्शा ड्राइवर नहीं ले सकेगे पांच से अधिक रुपए

रिपोर्ट-विपिन निगम

न्यूज़ डेक्स ( उत्तर प्रदेश) कन्नौज के तिर्वा कोतवाली परिसर में व्यापारियों की आयोजित बैठक में कई मुद्दो पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ई-रिक्शा के संचालकों ने लिए जा रहे किराए पर विचार हुआ। टेम्पो ड्राइवरों को भी वाहन पर नाम व किराया लिखाने के मुद्दे पर विचार विमर्श ह़ुआ है। फुटपाथ के चयन पर भी चर्चा हुई। रविवार को कोतवाली परिसर में कोतवाल टीपी वर्मा ने व्यापारियों की बैठक ली। जिसमें व्यापारियो ने ई-रिक्शा ड्राइवरों पर मनमाना किराया वसूलने पर आवाज उठाई। वहीं टेम्पो चालको द्वारा भी मनमानी करने की बात रखी गई। ई-रिक्शा चालक इंदरगढ़ तिराहे से ठठिया चौराहे तक आने वाली ग्रामीण क्षेत्र की सवारियों को बैठाकर उनसे 10 रुपये तक वसूलते है। जिससे यात्रियों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। बैठक में तय हुआ कि अब ई-रिक्शा ड्राइवर इंदरगढ़ तिराहे से ठठिया चौराहे तक पांच रुपए किराया ही ले सकेंगे। वहीं टेम्पो ड्राइवरों भी अपने वाहन पर किराया सूची लगाकर वाहन चला सकेंगे। ठेला लगाने वालो के लिए नगर पंचायत ने पीली लाइन डलवाई जाएगी। जिससे वह अपनी सीमा में रह सके। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, नागेंद्र त्रिपाठी, हनीफ खां सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

Exit mobile version