Home उत्तराखंड उत्तरखण्ड के नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत ने ली शपथ

उत्तरखण्ड के नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत ने ली शपथ

0
उत्तरखण्ड के नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत ने ली शपथ
Tirath Singh Rawat

नई दिल्ली: कई दिनों की उठापटक के बाद उत्तरखण्ड के नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत ने आज शपथ ली। तीरथ सिंह ने रावत को आज शाम 4 बजे राज्यपाल बेबी मौर्य ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया था इस्तीफ़ा
बता दें त्रिवेंद्र सिंह ने कल राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। बीजेपी के कई विधायकों और कुछ मंत्रियों की नाराजगी की वजह से उन्हें बीते दिनों दिल्ली तलब किया गया था। आज सुबह विधायक दल की बैठक के बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद के लिए विधायक दल का नेता चुना गया है। तीरथ सिंह रावत के पास करीब 1 साल का समय है जिसमें उन्हें ना केवल त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद भाजपा की बिगड़ी छवि को सुधारने की जिम्मेदारी होगी बल्कि 2022 के चुनाव में पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने की भी अहम जिम्मेदारी होगी।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

त्रिवेंद्र के अधूरे कामों को आगे बढ़ाएंगे
मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा “मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे ये पदभार दिया। मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के लिए जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाएंगे।”

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

पार्टी में था असंतोष
दरअसल, राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव है और पार्टी के भीतर उठते असंतोष को देखते हुए पार्टी के आलाकमानों को ये कदम उठाना पड़ा है। ऐसा देखा जा रहा था कि यदि त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में आगामी चुनाव लड़े जाते हैं तो भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here