Home उत्तराखंड उत्तरखण्ड : धन सिंह को धता बता, तीरथ की शीरत को बीजेपी ने चुना, तीरथ सिंह रावत को सौंपी उत्तरखण्ड की कमान, ले सकते हैं आज शाम शपथ

उत्तरखण्ड : धन सिंह को धता बता, तीरथ की शीरत को बीजेपी ने चुना, तीरथ सिंह रावत को सौंपी उत्तरखण्ड की कमान, ले सकते हैं आज शाम शपथ

0
उत्तरखण्ड : धन सिंह को धता बता, तीरथ की शीरत को बीजेपी ने चुना, तीरथ सिंह रावत को सौंपी उत्तरखण्ड की कमान, ले सकते हैं आज शाम शपथ
Tirath Singh Rawat

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के एक दिन बाद राज्य का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. तीरथ सिंह रावत अब उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत पिछले दिनों दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के साथ मुलाकात करने आए थे, जिसके बाद यह अटकलें लग रही थीं कि राज्य में लीडरशिप बदलने वाली है. और फिर कल उन्होंने शाम को गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

तीरथ सिंह रावत वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल से सांसद हैं और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. जानकारी है कि आज शाम 4 बजे उत्तराखंड में उनका शपथग्रहण समारोह होगा.

पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि ‘मैं संघ प्रचारक रहा. संघ से जुड़ा, विद्यार्थी परिषद से जुड़ा, संगठन मंत्री बना. जो मुझे ज़िम्मा मिला वो मैंने निभाया, आगे भी निभाने की कोशिश करूंगा. हम टीम भावना के साथ आगे बढ़ेंगे.’ उन्होंने कहा कि ‘केंद्रीय नेतृत्व पीएम, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करता हूं. दिल से आभार प्रकट करता हूं. कभी सोचा नहीं था और कल्पना भी नहीं कि थी.’ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि ‘त्रिवेंद्र जी ने जो काम किये वो कभी न हुए थे.’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कुछ मंत्री आज ही शाम चार बजे राजभवन में शपथ लेंगे. गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीते मंगलवार को दोपहर चार बजे राजभवन में जाकर उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, “पार्टी ने तय किया है अब किसी और को मौका दिया जाए. पार्टी ने मुझे चार साल तक इस राज्य की सेवा करने का सुनहरा अवसर दिया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा मौका मिलेगा. पार्टी ने अब फैसला किया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर अब किसी और को दिया जाना चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here