Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

उत्तर प्रदेश से खाश खबरों के साथ। —- रिपोर्ट – पीके लोधी

सहारनपुर

यूपी में 4 आईपीएस अफ़सरों के तबादले –

सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद बनाया गया

दिनेश कुमार को पुलिस अधीक्षक सहारनपुर बनाया गया

दिनेश कुमार शामली में पुलिस अधीक्षक के पद और तैनात थे

वहीं गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण हटाए गए उन्हें पीएचक्यू इलाहाबाद भेजा गया

अजय कुमार को पुलिस अधीक्षक शामली बनाया गया

सहारनपुर

सहारनपुर के उप कृषि निदेशक राजीव कुमार हुए निलम्बित –

राजीव कुमार को मृदा परीक्षण वाली आउटसोर्स एजेंसी के चयन में गड़बड़ी करने पर किया गया निलंबित।

राजीव कुमार सहित 9 वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने फर्म विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए निलंबित किया है।

कानपुर देहात

पुखरायां – मलासा के बीच सांड टकराने से साबरमती एक्सप्रेस का इंजन हुआ खराब –

डीघ के पास गेट नंबर 210 पर 2 घंटे खड़ी रही ट्रेन।

पामा से इंजन आने के बाद ट्रेन आगे हो सकी रवाना।

मलासा में पुष्पक व पुखरायां में रोकी गयी कुशीनगर एक्सप्रेस।

मेरठ

संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला युवक-

हत्या की जताई जा रही आशंका
शव मिलने से फैली सनसनी,

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

थाना किठौर क्षेत्र के मवाना रोड का मामला।

मेरठ

तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार-

चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद

यूपी और दिल्ली एनसीआर में करते थे वाहन चोरी

शातिर वाहन चोर बुलेट बाइक किया करते थे चोरी

थाना नौचंदी पुलिस को मिली सफलता.

बुलंदशहर

12 घण्टे में लूट की तीसरी घटना से थर्राया जिला, व्यापारी से 05 लाख की लूट-

स्विफ़्ट कार सवार 3 लूटेरों ने टैंकर चालक से की 5 लाख की लूट,

घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार, कैंटर की चाबी भी साथ ले गए लूटेरे।

सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के सराय दूल्हा गाँव के पास की घटना।

नई मंडी पुलिस ने पकड़ा एक किलो 100 ग्राम नशीले पदार्थ गांजे के साथ फुरकान को –

मुज़फ्फरनगर

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एस पी सिटी ओमवीर सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में व सी ओ नई मंडी योगेन्द्र सिंह एवं एस एस आई मदन सिंह बिष्ठ के नेतृत्व में नई मंडी पुलिस के लगातार गुडवर्क जारी

नई मंडी थाना क्षेत्र के ग़ांधी कालोनी चोकी इंचार्ज नरेश भाटी व कुकड़ा चोकी इंचार्ज रामबीर सिंह ने ईदगाह जोली रॉड पर चेकिंग के दौरान गांजे के साथ फुरकान पुत्र यूसुफ निवासी कुकड़ा को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी फुरकान से करीब एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया,पकड़े गया आरोपी इस नशे के कारोबार को आस पास के कस्बो व गावो एवं होटलों आदि पर बेचता था।

नई मंडी पुलिस काफी दिनों से इस आरोपी की तलाश कर रही थी।

थाना नई क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नरेश भाटी चोकी इंचार्ज ग़ांधी कालोनी व कुकड़ा चौकी इंचार्ज रामबीर सिंह को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में नशे का कारोबार किया जा रहा है, जिसका असर युवकों पर पड़ रहा है,फुरकान के जकड़े जाने से आस पास के लोगो को मिली राहत।

आज इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार त्यागी ने सभाला चरथावल कोतवाली का चार्ज-

चरथावल/मुज़फ्फरनगर

इससे पहले इलाहाबाद,मथुरा,मुरादाबाद,बिजनोर,सम्भल में रह चुके है कोतवाल।

सन्तोष कुमार त्यागी 2016 में बने थे इंस्पेक्टर ।

इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार त्यागी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र में कोई भी गेर कानूनी काम नही करने दिया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी वही बताया बेगुन्हा को जेल नही भेजा जाएगा ओर गुनाहगारों को छोड़ा नही जाएगा।

Exit mobile version