Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: आज उन्नाव और रायबरेली जाएगी सीबीआई की टीम

न्यूज़ डेस्क (यूपी):उन्नाव रेप पीड़िता की कार में टक्कर मारने के मामले में जांच के लिए दो हफ्तों का और समय मिलने के बाद सीबीआई फिर से रायबरेली और उन्नाव जाएगी। दो टीमें बुधवार को इन दोनों जगहों पर करीब एक दर्जन लोगों का बयान लेगी।

जांच पूरी करने के काफी करीब पहुचं चुकी सीबीआई को कुछ तथ्यों की पड़ताल करना बाकी रह गया है। सीबीआई के एक अफसर ने बताया कि ब्रेन मैपिंग टेस्ट की रिपोर्ट भी अभी तक नहीं मिल सकी है। इस बारे में गांधीनगर स्थित फोरेंसिक साइंस लैब से बात की जाएगी। रेप पीड़िता की कार में रायबरेली के गुरूबख्शंगज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पीड़ता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसके वकील का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है।

इस मामले के तूल पकड़ने पर सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई इस संबंध में आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का नार्कों टेस्ट करा चुकी है। वहीं, आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भी कई बार बयान ले चुकी है।

Exit mobile version