Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

उर्वशी रौतेला ने बढ़ाया गरीब और लाचार दिहाड़ी मज़दूरों के लिए मदद का हाथ

उर्वशी रौतेला ने बढ़ाया गरीब और लाचार दिहाड़ी मज़दूरों के लिए मदद का हाथ

Urvashi Rautela

हाल ही में उर्वशी ने अपने लेटेस्ट रिलीज ‘वर्साचे बेबी’ की कमाई कोविड रिलीफ फंड में देने का किया था ऐलान

नई दिल्ली : उर्वशी रौतेला का नाम बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में शामिल है, जो कोविड महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. हाल ही में उर्वशी ने अपने लेटेस्ट रिलीज ‘वर्साचे बेबी’ की कमाई को कोविड रिलीफ फंड में देने का ऐलान किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस की हर तरफ जमकर सराहना हुई थी.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी बांटे

इतना ही नहीं, बीते दिनों एक्ट्रेस ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी बांटे थे. ऐसे में अब उर्वशी एक बार फिर लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

नेक काम को अंजाम दिया

बता दें कि अब उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार, उत्तराखंड के दिहाड़ी मजूदरों को खाने का सामान दान किया है. हालांकि उर्वशी अभी मुंबई में हैं, लेकिन उनके पिता मनवर सिंह रौतेला ने इस नेक काम को अंजाम दिया है. उत्तराखंड की रहने वालीं उर्वशी अपने फाउंडेशन के जरिये कई अच्छे काम करते हुए देखी जाती हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते

उनका ये फाउंडेशन गरीब और लाचार लोगों की मदद करता है. कुछ साल पहले एक्ट्रेस ने खुद का एक यू-ट्यूब चैनल खोला था, लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वे इस पर ज्यादा एक्टिव नहीं रह पाती थीं. हालांकि अब लॉकडाउन में उर्वशी अपने यू-ट्यूब चैनल पर कंटेंट शेयर कर कई रिलीफ फंड के लिए पैसे इकठ्ठा करेंगी.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

खाना और मास्क बांटते भी नजर आई

इतना ही नहीं, उर्वशी मुंबई में ताउते तूफान के बाद गरीब लोगों को खाना और मास्क बांटते भी नजर आई थीं. बात करें एक्ट्रेस के आने वाले प्रोजेक्ट्स की तो जल्द ही वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तमिल फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वे एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और आईआईटीएन की भूमिका में नजर आएंगी.

दिखाई देंगी

इसके साथ ही वे रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में भी दिखाई देंगी.

Exit mobile version