Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एएसपी ने पुलिस लिखी बाइक का किया चालान।

रिपोर्ट-मो०कासिम

औरैया(यूपी): जनपद में गठित गरुण वाहिनी टीम को एएसपी ने थाने पहुंचकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम में पांच बाइक शामिल थीं। इसके बाद एएसपी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में निकले और एक पुलिस लिखी बाइक का चालान भी किया। इसके बाद स्टेशन रोड पर सड़क घेरे अतिक्रमणकारियों को भी चेताया।

अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने टीम को बताया किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या बाइक सवार को रोककर उससे पूछताछ अवश्य करें और अगर उसकी बातों से संतुष्टि न हो तो उसे थाने लेकर आएं और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उसको छोड़ा जाए। गरुड़ वाहिनी टीम ने नगर में कई बाइक चालकों के चालान काटे। लगभग तीन घंटे तक नगर में जांच-पड़ताल की गई। इसके बाद एएसपी ने कस्बा में पैदल गश्त किया। पिछले दिनों हटवाए गए फुटपाथ पर अतिक्रमण के बाद फिर ठेली लगी दिखी। इस पर उन्होंने जल्द ही फुटपाथ खाली करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version