Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एक हज़ार आतंकवादियों ने कर दिया आत्म समर्पण

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

अफ़गानिस्तान के नंगरहार प्रांत का अचीन शहर आतंकवादी गुट दाइश का महत्वपूर्ण गढ़ था

विदेश – अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत के गवर्नर ने रविवार की रात को घोषणा की है कि इस प्रांत के अचीन नगर में सेना और आतंकवादी गुट दाइश के तत्वों के बीच होने वाली लड़ाई में दसियों आतंकवादी मारे गये जबकि एक हज़ार ने सेना के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया।

अचीन शहर में डेढ़ महीने पहले से आरंभ हुई थी जो अब खत्म हो गयी है।

ज्ञात रहे कि अफ़गानिस्तान के नंगरहार प्रांत का अचीन शहर आतंकवादी गुट दाइश का महत्वपूर्ण गढ़ था। इसी बीच अफ़गानिस्तान के प्रतिरक्षामंत्रालय ने भी घोषणा की है कि जौज़जान प्रांत में सेना की विशेष कार्यवाही में तालेबान के कई वरिष्ठ कमांडर मारे गये हैं।

इराक और सीरिया में पराजित होने के बाद आतंकवादी गुट दाइश के तत्वों को अफ़ग़ानिस्तान पहुंचा दिया गया है ताकि अमेरिका, पश्चिम और क्षेत्र के कुछ देश इस गुट के तत्वों का प्रयोग अपने हितों के अनुसार कर सकें।

Exit mobile version