Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एडीआर और इलेक्शन वॉच : राष्ट्रीय पर्टियों व कुछ खाश पार्टियों के सम्पत्ति का आंकलन ED के समक्ष पेश किया –

भाजपा की 2004-05 में घोषित 122.93 करोड़ रुपये की संपत्ति का मूल्य 2015-16 में बढ़कर 893.88 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि में कांग्रेस की संपत्ति 167.35 करोड़ से बढ़कर 758.79 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन इस रिपोर्ट में एक ऐसी भी पार्टी का जिक्र है जिसकी संपत्ति लगभग 1800 प्रतिशत बढ़ी है। एडीआर और इलेक्शन वॉच ने सोमवार को चुनाव आयोग के समक्ष पार्टियों द्वारा की गई घोषणा का हवाला देते हुए बताया कि तृणमूल कांग्रेस की संपत्ति इन 11 वर्षों में 25 लाख रुपये से बढ़कर 44.99 करोड़ रुपये हो गई है। एडीआर के राष्ट्रीय समन्वयक अनिल वर्मा ने बताया कि इसी अवधि में माकपा की संपत्ति का मूल्य 90.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 437.78 करोड़ हो गई है। भाकपा की संपत्ति में सबसे कम उछाल आया और यह 5.56 करोड़ से बढ़कर 10.18 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वर्मा ने बताया कि बसपा की संपत्ति का मूल्य 43.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 559.01 करोड़ हो गया है। राकांपा की संपत्ति 1.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 14.54 करोड़ पहुंच गई है।

Exit mobile version