Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एनआईए का पुलवामा हमले में लिप्त एक छापामार को गिरफ़्तार करने का दावा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी “एनआईए” ने पुलवामा हमले में लिप्त एक छापामार की गिरफ़्तारी का दावा किया है।

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पुलवामा हमले में कथित रूप से संलिप्त जैशे मुहम्मद के एक छापामार को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

अधिकारियों ने दावा किया है कि 22 वर्षीय शाकिर बशीर मार्गे ने आत्मघाती हमलावरों को शरण दी थी और उपकरण उपलब्ध कराए थे। मार्गे पुलवामा के काकापोरा के हाजीबल का निवासी है और उसकी फ़र्नीचर की दुकान है।

एनआईए ने दावा किया है कि आरंभिक पूछताछ में बताया कि उसने कई बार जैश के छापामारों के हथियार, विस्फोटक पदार्थ और नकद़ी का प्रबंध किया था।

मार्गे ने यह भी बताया कि उसने कुछ छापामारों को 2018 के अंतिम दिनों और फ़रवरी 2019 के हमले तक अपने घर में शरण दी थी और उन्हें देसी बम बनाने में मदद की थी।

ज्ञात रहे कि 14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में जम्मू से आ रहे सीआरपीएफ़ के एक कारवां पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें सीआरपीएफ़ के 40 जवान मारे गये थे और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। 

साभार पी.टी.

Exit mobile version