Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी में केस दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी में केस दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

Asaduddin Owaisi

उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर आये ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और कोरोना नियमों के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है, ओवैसी के साथ कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ. आरोप कि चुनावी कार्यक्रम में ओवैसी ने बाराबंकी के रामसनेहीघाट में 100 साल पुरानी के तोड़ने का मुद्दा उठाकर समाज के एक वर्ग की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक 9 सितंबर को बाराबंकी शहर के मोहल्ला कटरा चन्दना में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम में शासन द्वारा जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उलंघन करते हुए काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा की गई और प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति का स्पष्ट उल्लंघन किया गया. कार्यक्रम के दौरान न तो किसी ने मास्क का प्रयोग किया गया और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

एसपी के मुताबिक एआईएमआईएम के अध्यक्ष द्वारा अपने वक्तव्य में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु भडकाऊ भाषण दिये गए. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि कोतवाली रामसनेही घाट में प्रशासन ने 100 वर्ष पुरानी मस्जिद को तुड़वा दिया और उसका मलबा भी वहां से पूर्ण रूप से हटा दिया गया. एसपी ने कहा कि इस वक्तव्य से एक समुदाय विशेष को भड़काने का एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पुलिस के मुताबिक ओवैसी ने प्रधानमंत्री, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार के खिलाफ भी अभद्र एवं निराधार टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में औवैसी और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version