Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

औरैया: सपा एमएलसी कमलेश पाठक ने अधिवक्ता तथा उनकी बहन को मारी गोली, मौत

रिपोर्ट- विपिन निगम

न्यूज डेस्क (यूपी) औरैया : उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में रविवार को मंदिर विवाद को कुछ लोगों ने एक अधिवक्ता और उसकी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि इस दौरान एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के मोहल्ला नरायनपुर में मंदिर पर कब्जा के विवाद को लेकर शाम करीब तीन बजे कुछ लोगों ने गोली मारकर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता मंजुल चौबे (35) और उसकी बहन सुधा (28) को गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक राहगीर अजीत कुशवाहा भी घायल हो गया, जिसे गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मंदिर को लेकर मंजुल चौबे और समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कमलेश पाठक के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवाद के चलते कमलेश पाठक, उनके भाई संतोष पाठक तथा रामू पाठक एवं रिश्तेदारों ने गोलीबारी कर इस घटना को अंजाम दिया।

इस सिलसिले में पुलिस ने सपा एमएलसी कमलेश पाठक, उनके भाई पूर्व प्रमुख संतोष पाठक और रामू पाठक सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनता कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version