Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कचहरी परिसर के सामने वाहन स्टैंड को लेकर वकीलों से टकराव।

रिपोर्ट-मो०कासिम


न्यूज डेस्क(यूपी)औरैैया: औरैया मे फफूंद रोड पर आधे मार्ग पर संचालित होने वाले वाहन स्टैंड को दूसरी जगह स्थानान्तरित किए जाने के प्रशासन के आदेश को लेकर वकीलों व अधिकारियों में टकराव की स्थिति बन गयी। एसडीएम व सीओ ने वाहन स्टैंड को कोतवाली क पीछे स्थित नुमाइश मैदान में संचालित करने व हाइवे खाली करने का सुझाव दिया। जिस पर डीबीए के पदाधिकारियों से सहमति नहीं बन सकी।

औरैया फफूंद फोर लेन पर कचहरी के सामने आधी सड़क पर वकीलों के बस्ते व वाहन स्टैंड का कब्जा होने से एक तरफ के रोड पर ही वाहनों का संचालन हो पा रहा है। सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम के चलते अब कोई भी वाहन कचहरी के अंदर नहीं जा पाता है। कचहरी आने जाने वाले अधिवक्ताओं और वादकारियों के वाहन प्रतिबंध के चलते हाइवे पर ही खड़े किए जा रहे हैं। फ ोरलेन पर दोनों ओर सड़क पर यातायात खुल जाए इसके लिए प्रशासन ने वाहन स्टैंड को कोतवाली के पीछे स्थित औरैया महोत्सव स्थल पर ले जाने का सुझाव दिया था। एसडीएम व सीओ ने कचहरी पहुंचकर स्टैंड संचालक और वकीलों से बात की। इस पर वकीलों ने कहा कि इतनी दूर वाहन खड़े करके कचहरी तक आना संभव व ब्यवहारिक नहीं है। शनिवार को सुबह मौके पर आए सीओ ने डीबीए अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला से भी अपनी मंशा जतायी। मगर डीबीए अध्यक्ष ने वाहन स्टैंड हटाने से मना कर दिया।

Exit mobile version