Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कन्नौज: डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से वर्ष 2004-05 में बीएड की डिग्री हासिल करने वाले 30 शिक्षकों को बर्खास्तगी का अंतिम नोटिस

न्यूज़ डेस्क (यूपी): कन्नौज में डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से वर्ष 2004-05 में बीएड की डिग्री हासिल कर परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी हासिल करने वाले 30 शिक्षकों को एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद बर्खास्तगी का अंतिम नोटिस जारी किया गया है। इन्हें 12 सितंबर तक पक्ष रखने का मौका दिया गया है। इस अवधि के बाद शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर छिबरामऊ के देवपाल सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगाईं के राजीव यादव, प्राथमिक विद्यालय पनगवां के शिवाकांत तिवारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय बरामऊ के विपिन कुमार, प्राथमिक विद्यालय विजयी नगला के रमाशंकर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिराहिमपुर के अरविंद कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मायापुर्वा के मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय सरसई के राजीव कुमार अरुण, प्राथमिक विद्यालय भैंसियापुर के अनुपम सिंह, प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर की पिंकी, प्राथमिक विद्यालय करनौली के बदन सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर पैठ के सुदीप कुमार, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर की सुमन, उच्च प्राथमिक विद्यालय डडौना के सुनील कुमार, प्राथमिक विद्यालय नगरिया पथरा की मीनू यादव, प्राथमिक विद्यालय खरगपुर के प्रमोद कुमार वर्मा, प्राथमिक विद्यालय चंदपुरा के योगेंद्र पाल सिंह, प्राथमिक विद्यालय अंतपुर हाथिन के सुनील कुमार द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर तारन के मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय छिबरामऊ पूर्वी की सीता राजपूत, उच्च प्राथमिक विद्यालय बटेला की नीतू वर्मा, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर के अनंतराम, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर के राजवीर सिंह यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय जगतपुर के विजय सिंह, प्राथमिक विद्यालय नयापुर्वा के रामदयाल बाथम, प्राथमिक विद्यालय डहलेपुर की सुनीता पाठक, उच्च प्राथमिक विद्यालय जखा की शुभी यादव, प्राथमिक विद्यालय सिंघपुर मिधौली की सरिता देवी, प्राथमिक विद्यालय भिखनीपुर्वा की निर्मला देवी, प्राथमिक विद्यालय परतीतपुर्वा की रामकुमारी द्विवेदी को बर्खास्तगी का अंतिम नोटिस जारी किया गया है।
बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि इन सभी को इससे पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है। यह अंतिम नोटिस है। 12 सितंबर तक स्पष्टीकरण व साक्ष्य प्रस्तुत करने हैं। इसके बाद बर्खास्तगी कर दी जाएगी। इनसे रिकवरी भी होगी। अधिकतर शिक्षक 2009 से लेकर 2011 तक के हैं।

Exit mobile version