Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

करोड़ो का वेद विद्यालय हुआ खंडाहर, विद्यालय में गमन की जाँच की मांग । ——- प्रशान्त शुक्ला

मध्य प्रदेश – मैहर भारत देश के धार्मिक नगरी में एक है जो मध्यप्रदेश के सतना जिले में है यहाँ माँ शारदा का भव्य मंदिर है जो बावन शक्ति पीठो में एक है यहाँ का विकास कार्य यहाँ बनी माँ शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति करती है सूचना के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार वेद विद्यालय का निर्माण 2011-2012 में कराया गया जिसकी लागत एक करोड़ दस लाख चवालीस हजार आठ सौ तेईश रुपये है आज वेद विद्यालय की दीवारे बया कर रहे है कि वेद विद्यालय को किस प्रकार भ्रस्टाचारियो ने अपने भ्रस्ट नीतियों की भेंट चढ़ाई है जिसमे कई सरकारी विभाग के जिम्मेदार भी संलिप्त है जिनकी पोल बहुत जल्द साक्ष्यों के साथ खुल जाएगी जब भ्रस्टाचारियो का पेट नही भरा तो वर्ष 2013 – 2014 में बाउंड्री के लिए तेरह लाख अड़तीस हजार की राशि से बाउंड्री निर्माण कर भ्रस्टाचार को भेंट दी गई लेकिन प्रशासन ने अब भी हस्तक्षेप नही किया और मौन रहा वही भ्रस्टाचारियो ने पार्किंग स्थल में पेपर प्लाक कार्य को भी अठारह लाख चौतीस हजार में करा डाला सड़क निर्माण उन्नीश लाख तिरपन हजार बीस रुपये में कराया और आज ये सब बेहद जर्जर है जो निर्माण एजेंसियों इंजीनियरों के भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ चुका है क्या प्रशासन इन भ्रस्टाचारियो पर कार्यवाही करेगा इनकी बेनाम सम्पतियों का खुलासा होगा!

वेद विद्यालय में गमन कि राशि की जाँच की मांग

आज मैहर निवासी अंकित अग्रवाल प्रशांत शुक्ला भदनपुर आशीष चौरसिया पाली चौधरी पंकज गुप्ता ने सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुद्दे से अवगत कराया और जल्द कार्यवाही की मांग की है कलेक्टर सतना ने अस्वाशन दिया कि जल्द हम निरीक्षण करेंगे और कार्यवाही जल्द से जल्द की जाएगी देखते है शराफत का चोला ओढे इन भ्रस्टाचारियो के ऊपर से पर्दा उठेगा या नही !

Exit mobile version