Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कांग्रेस पार्टी का ललितेश त्रिपाठी ने झटका हाथ

कांग्रेस पार्टी का ललितेश त्रिपाठी ने झटका हाथ

Lalitesh Tripathi

कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्वांचल में प्रभाव रखने वाले नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी से हाथ छुड़ा लिया है. वाराणसी में ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी के अंदर पुराने और वरिष्ठ लोगों का सम्मान नहीं हो रहा है, जिसके कारण मैंने यह निर्णय लिया है. साथ उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात भी कही.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वाराणसी के औरंगाबाद स्थित अपने आवास पर ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से जो हो रहा था उससे मुझे व्यक्तिगत कष्ट पहुंचा. कार्यकर्ता शुरू से अपना सर्वस्व न्यौछावर करते रहे. मुझे लगा कि अब पद पर नहीं बना रह सकता.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

राहुल गांधी को आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुझ जैसे एक कार्यकर्ता को बहुत सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि वैसे भी इस समय जब पार्टी में कार्यकर्ताओं को किनारे किया गया, वह सारे लोग कौन हैं ये आप जानते हैं. यह पूछे जाने पर कि किसी डर के कारण तो इस्तीफा नहीं दिया, तो ललितेश ने कहा कि मुझे किसी से कोई डर नहीं है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version