Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

किसान लगा रहे बैंक में चक्कर,मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल में हुई टक्कर।—————–चैतन्य।

1——–बाराबंकी– थाना रामनगर अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के बुढ़वल से सीतापुर को जाने वाली रेलवे लाईन पर अशोकपुर गेट नं०3 सी पर शराब के नशे में धुत युवक अमोली कला निवासी रितेश पुत्र सूर्यभान सिंह ने गेटमैन रामसिंह से रात्रि में अभद्रता व गाली गरौज करते हुए गेटपर लगे सोलर लाईट की वायरिंग उखाड़ कर फेंक दिया । सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाया ।घटना की सूचना पर गेटमैन ने आर पी एफ बुढ़वल को दी ।सूचना पाते ही आर पी एफ चौकी प्रभारी बुढ़वल अजय कुमार यादव ने तत्काल एस आई पूरन सिंह व रामचन्द्र यादव को घटना स्थल पर भेजा ।नशे में धुत युवक को रेलवे पुलिस ने गेट 4 सी से हिरासत में लिया । गेट मैन की तहरीर पर रेलवे बुढ़वल पुलिस ने रेल अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत कर अभियुक्त जेल भेज दिया।
2——-बाराबंकी — तहसील रामनगर के सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बुढ़वल के चक्कर लगा रहे है किसान “सरकार द्वारा एक बार फिर से कर्जमाफी से छूटे हुए किसानों के लिये आवेदन करने के लिये अंतिम तिथि बढ़ा कर 15 अप्रैल कर दी गयी है जिसमें आवेदन में 10 दिन शेष है।जिसको लेकर किसान बैंक से स्टेट मेन्ट लेने के लिए बैंक को बराबर दो तीन दिन से चक्कर काट रहे है और बैंक द्वारा यहकह कर वापस कर दिया जाता है कि प्रिन्टर ख़राब है।बरियारपुर निवासी राम तहलु ,ताहिर, अनवर अली आदि तमाम बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड धारक है जिनका लेखपाल द्वारा सत्यापन के बाद भी कर्जमाफ़ होने से वंचित रह गए है ।और अपना कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन फार्म भरने के बैंक से स्टेटमेंट लेने को परेशान है।यदि ऐसी स्थित रही तो अधिकांश किसान बैंक की लापरवाही के कारण सरकार की योजनाओ का लाभ पाने से वंचित रह जाएंगे ।
३———बाराबंकी———
थाना रामनगर के अंतर्गत नेशनल हाईवे गोंडा पर निकट घाघरा घाट पुल के पास मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार बृजेश कुमार पुत्र जय भगवान निवासी कमोलिया थाना डामोर जिला सुल्तानपुर व उनके साथी श्याम जी पुत्र सियाराम निवासी जिला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जो कि सुल्तानपुर से गोंडा किसी कार्य हेतु जा रहे थे घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया जहां पर डॉक्टर सुभाष राय ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया

Exit mobile version