Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोटेदारो ने दिया ज्ञापन सात दिन मे माँगे नही पूरी हुई तो उठान और वितरण बन्द |c.narain (beuro)

ज्ञापन देते कोटेदार

कोटेदारो ने तहसीलदार को सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन
बाराबंकी–तहसील रामनगर के उचित दर विक्रेताओ नेउपजिलाधिकारी रामनगर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार रामनगर को दिया है चार बिन्दुओ के दिये ज्ञापन मे दुकानदारो को अनाज में कमीशन ₹80 प्रति कुंतल के स्थान पर ₹250 प्रति कुंतल का दिया जाना व शासन के आदेश के बावजूद पिछले बकाए भाडे का भुगतान ना हो पाना व खाद्य सामग्री का उठान दुकान तक सुनिश्चित करवाया जाना तथा खाली बोरी के वजन के बराबर का खाद्यान्न गोदाम प्रभारी द्वारा नहीं दिया दिया जाता है जिससे दिलवाया जाना इन चार बिन्दुओ का ज्ञापन कोटेदारो ने तहसीलदार रामनगर को सौपा है तथा ज्ञापन मे दिये गये माँगो को एक सप्ताह मे पूरा करने के लिए कहा गया है यदि माँगे नही पूरी नही होती है तो मिट्टी के तेल की उठान व वितरण न करके अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे

Exit mobile version