Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोतवाली पुलिस को सांप ने कराया नागिन डांस

रिपोर्ट-विपिन निगम/मो०कासिम

औरैया(यूपी): औरैया कोतवाली परिसर में रविवार की शाम एक सांप ने पुलिस को नागिन डांस करने पर मजबूर कर दिया। एक आरक्षी ने बैरक में एक कोबरा सांप को देखा। सूचना पर कोतवाल के अलावा अन्य लोग पहुंच गए। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कोबरा को पकड़कर ड्रम के अंदर बंद कर लिया।

कोतवाली परिसर मे स्थित आरक्षी बैरक में कोबरा सांप आ जाने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी उन्होंने स्टाफ के लोगों को दी। कोतवाल आलोक दुबे के अलावा अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया। इसी बीच कोबरा को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम को बुलाया गया। जहां पर संयुक्त रूप से वन विभाग की टीम एवं पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल वीरेंद्र ने कोबरा को एक ड्रम में बंद कर लिया। जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली। कोबरा सांप कैचुल में होने के कारण अधिक सक्रिय नहीं दिख रहा था। इस दौरान वन विभाग टीम के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सांप पकड़ने का कोई प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है। वन विभाग टीम एवं पुलिस ने पकड़े गए कोबरा को जंगल में छोड़ने की बात कही है।

Exit mobile version