Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोरोना: कन्नौज में कोरोना का कहर,एक दिन में मिले 84 पॉजिटिव

कन्नौज(यूपी) इत्रनगरी में कोरोना के नए स्ट्रेन का संक्रमण जारी है। जिले में एक दिन में 84 पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि कोरोना से संक्रमित एक बच्ची की इलाज के दौरान सैफई में मौत हो गई। संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 385 हो गए हैं। आठ लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज से 1182 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 84 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें छिबरामऊ के ग्रामअकबरपुर, रनवीरपुर, सरायगोपाल, मोहल्ला बजरिया, कांशीराम कॉलोनी, कुंवरपुर, बनवारीनगर, अलीपुर विशुनगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रंधीरपुर, मोहल्ला भैनपुरा, तिवारियान, चंदरपुर, ग्रेसीगंज, सिकंदरपुर, कन्नौज के मोहल्ला चौहट्टा, सिपाही ठाकुर, अहमदीटोला, काजीटोला, हरदेवगंज, कुतलूपुर, बाजार कलां, रामपुर, मियांगंज, गुखरू, बरियामऊ, यूसुफपुर भगवान, सरायमीरा, अकबरपुर सरायघाघ, अलाउद्दीनपुर, एफकॉन कैंप ठठिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज, ठठिया, तिर्वा के ग्राम गौरापुर, हिम्मतपुर इंदरगढ़, सहनापुर, एसआर हॉस्टल मेडिकल कॉलेज, बौद्धनगर, गुरसहायगंज के मोहल्ला सुभाष नगर में पॉजिटिव केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि छिबरामऊ के ग्राम मधई नगला की चार साल की कशिश की उपचार के दौरान ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में मृत्यु हो गई। गुरुवार को आठ लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है। संक्रमितों को लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि कई लोगों को होम आइसोलेशन दिया गया है।

Exit mobile version