Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

तीसरी लहर के लिए रहिये तैयार, कोरोना के नए मामले फिर 40 हज़ार के पार

कोरोना के नए मामले फिर 40 हज़ार के पार, तीसरी लहर के लिए रहिये तैयार

कोरोना के नए मामले फिर 40 हज़ार के पार, तीसरी लहर के लिए रहिये तैयार

नई दिल्ली: देश में तमाम दावों के बावजूद कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले एकबार फिर 40 हज़ार के पार पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 41 हजार 806 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े कल के मुकाबले करीब 7 प्रतिशत अधिक हैं। वहीँ 581 लोगों की मौत के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 11 हजार 989 हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 पहुंच गई है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पिछले 24 घंटे में ही 39 हजार 130 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। इस बीच एक्टिव केस में कल के मुकाबले वृद्धि हुई है और ये संख्या अब बढ़कर 4 लाख 32 हजार 41 हो गई है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक कुल 43 करोड़ 80 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

देश में पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों में सबसे अधिक नए कोरोना केस सामने आए, उसमें केरल सबसे ऊपर है। केरल में 15637 नए केस मिले। वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 8602 मामले सामने आए। इसके अलावा तमिलनाडु में 2458 और कर्नाटक में 1990 नए केस आए।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version