Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोरोना को डब्ल्यूएचओ ने घोषित किया महामारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।

विदेश – डब्ल्यूएचओ के डॉयरेक्टर जनरल ने कहा कि हम लोगों के स्वास्थ्य के लिए काम करते हैं लेकिन हम इस महामारी के सामाजिक और आर्थिक परिणामों को कम करने के लिए सभी क्षेत्रों में कई भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महामारी शब्द को हल्के और लापरवाह तरीक़े से नहीं लेना चाहिए। यह एक ऐसा शब्द है, जिसका यदि दुरुपयोग या इसे हल्के में लेते हैं तो यह हमें अनावश्यक पीड़ा और मृत्यु की ओर ले सजा सकता है।

ज्ञात रहे कि चीन में ख़तरनाक कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर 3158 हो गई है, जबकि 80770 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। 61000 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है। चीन के 31 प्रांतों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 80,778 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है और करीब 16145 मरीजों को सख्त निगरानी में रखा गया है जिनमें से 4492 की हालत गंभीर है।

साभार पी.टी.

Exit mobile version