Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोरोना – महाराष्ट्र में क्वॉरन्टीन नियम तोड़कर मस्जिद से भागे तबलीगी जमात के 11 सदस्य

मरते बिलखते लोग, देश का मुखिया बेखौफ़..!! भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड 4,12,373 नए केस, 3979 मौतें

कोरोना

मुंबई – महाराष्ट्र के पुणे जिले की शिरूर तहसील में पृथकता की मुहर लगे तबलीगी जमात के 11 सदस्य एक मस्जिद से कथित रूप से भाग गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार उनमें से किसी ने भी पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी, जोकि देश में कोरोना वायरस के प्रसार का प्रमुख स्रोत बनकर उभरा है। पुलिस ने कहा कि वे 22 फरवरी से पुणे जिले में थे।

पुणे (ग्रामीण) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ”वे मूलरूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं। उन 11 में से किसी ने भी निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन उन्हें एक अप्रैल को ऐहतियातन पृथक रहने के लिये मुहर लगाई गई थी।”

उन्होंने कहा, ”वे 22 फरवरी को पुणे आए थे। छह मार्च तक वे शहर के नाना पेठ इलाके में थे और उसके बाद शिरूर में एक मस्जिद में चले गए थे।” अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की घटना के बाद हमने उन 11 लोगों को मुहर लगाकर मस्जिद में पृथक रहने के लिये कहा था। उन्होंने कहा, ”जिस दिन उन्हें मुहर लगाई गई उसी दिन वे सभी किसी तरह एक वाहन में बैठकर फरार हो गए। आज जब हमारे लोग जांच के लिये गए तो वे नहीं मिले।”

साभार ईं.खबर

Exit mobile version