Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोरोना वायरस का कहर : चीनी फ़िल्म डारेक्टर की पूरे परिवार समेत दर्दनाक मौत

चीन में कोरोना वायरस से लगातार मौते हो रही हैं और वायरस की चपेट में आने और इसका निशाना बनकर ज़िंदगी से हाथ धो बैठने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

इस बीच चीन में एक दर्दनाक घटना यह हुई कि 55 साल के डायरेक्टर चांग काय और उनके माता पिता और बहन वायरस की चपेट में आकर ज़िंदगी की जंग हार गए। वायरस ने पूरे परिवार की जान ले ली। परिवार ने कई दिन सेल्फ़ कैरेन्टाइन में गुज़ारे।

यह घटना हुबेई प्रांत की है जहां कोरोना वायरस का हमला चीन के अन्य भागों से ज़्यादा गंभीर है।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2020/02/15822245758952011890350.png

चांग ने अपने पिता की देखभाल घर में ही करने की कोशिश की क्योंकि चीन में कोरोना वायरस के कारण अस्पतालों में गुजाइश नहीं बची है। वह अपने पिता को कई अस्पतालों में लेकर गए लेकिन कहीं जगह नहीं  मिली। पिता की मौत 28 जनवरी को हो गई लेकिन इस बीच पूरा परिवार वायरस से प्रभावित हो चुका था। कुछ दिन और गुज़रे थे कि चांग की मां भी चल बसीं। इसके बाद चांग ख़ुद बुरी तरह बीमार पड़ गए।

चांग ने लंदन में रह रहे अपने बच्चों को बड़े भावुक संदेश भेजे।

साभार पी.टी.

Exit mobile version