Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोर सेक्टर के उत्पादन में गिरावट का सिलसिला सितंबर में लगातार सातवें महीने जारी

आठ बुनियादी उद्योगों (Core Sector) के उत्पादन में गिरावट का सिलसिला सितंबर में लगातार सातवें महीने जारी रहा. उत्पादन में सालाना आधार पर 0.8 फीसदी की गिरावट आई. लेकिन मार्च के बाद यह सबसे कम गिरावट है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में मुख्य रूप से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और सीमेंट क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन की वजह से बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में गिरावट आई.

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस और लॉकडाउन से प्रभावित इस दौर में आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ा है. सितंबर में कोयला, बिजली और इस्पात उद्योग के उत्पादन में बढोतरी रही. इसके विपरीत कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक और सीमेंट सभी क्षेत्रों का उत्पादन नीचे आया. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 14.9 फीसदी घटा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 1.3 फीसदी बढ़ा था.

Exit mobile version