Home पश्चमी बंगाल कोलकाता कोलकाता में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय पर हमला, चले पत्थर, मुकुल रॉय से भी धक्कामुक्की

कोलकाता में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय पर हमला, चले पत्थर, मुकुल रॉय से भी धक्कामुक्की

0
कोलकाता में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय पर हमला, चले पत्थर, मुकुल रॉय से भी धक्कामुक्की
Fighting

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर आज हमला कर दिया है. यह अपने नेता को टिकट न मिलने से काफी नाराज थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले नारेबाजी की और फिर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

करना पड़ा लाठीचार्ज
लिहाजा पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. आरोप है कि उग्र कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता समिक भट्टाचार्य को निशाना बनाया, जो बंगाल में पार्टी प्रवक्ता हैं. हालांकि भट्टाचार्य का कहना है कि बीजेपी समर्थकों द्वारा उन पर हमला करना असंभव है, इसके पीछे कोई न कोई साजिश है. बीजेपी के कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को बड़ी संख्या में टिकट बांटे जाने से नाराज हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

मुकुल रॉय से हुई धक्कामुक्की
सोमवार को कोलकाता के बीजेपी चुनाव कार्यालय पर वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, अर्जुन सिंह और शिव प्रकाश से भी धक्कामुक्की की गई और उन्हें नाराज कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा.यह सब वाकया ऐसा वक्त हुआ, जब गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी से दिल्ली जाने के बजाय अचानक कोलकाता पहुंच गए. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here