Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

क्यों बाइडेन ने ग्लासगो शिखर सम्मेलन में मांगी माफ़ी ?

क्यों बाइडेन ने ग्लासगो शिखर सम्मेलन में मांगी माफ़ी ?

Jeo Biden

ग्लासगो में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाषण देते अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मुझे माफी नहीं मांगना चाहिये किन्तु मैं माफी मांग रहा हूं इस वजह से कि अमेरिका की पहले वाली सरकार पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से निकल गयी थी और उसने एक प्रकार से हमें पीछे कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले वाली अमेरिकी सरकार ने पेरिस जलवायु समझौते में अपने वचनों पर अमल नहीं किया किन्तु हमारी सरकार इन वचनों पर अमल करने का पक्का इरादा रखती है और इस संबंध में पहले क़दम के रूप में अमेरिका पेरिस समझौते से जुड़ गया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

ज्ञात रहे कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्र डोनाल्ड ट्रंप चार साल पहले पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से निकल गये थे जिसके बाद देश के भीतर और बाहर उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसी प्रकार यह बात भी ध्यान योग्य है कि ज़मीन के गर्म होने में सबसे अधिक भूमिका अमेरिका की है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ग्लासगो में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि अमेरिका अगले कुछ महीनों में विभिन्न क्षेत्रों में अधिक नई योजनाओं को पेश करेगा ताकि जंगलों को नष्ट होने से बचाने के संबंध में अपने वचनों को सिद्ध कर सके।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि अमेरिका ग्रीन हाउस गैसों के उत्पादन को शून्य तक पहुंचा देगा और इस संबंध में वह कदम उठाने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट हो जायें तो ज़मीन के तापमान को 1.5 सेंटीग्रेड तक सीमित कर सकते हैं और समस्त राष्ट्रों को चाहिये कि वे पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों व भूमिका का निर्वाह करें। इसी प्रकार अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि अकाल, तेज़ वर्षा, बड़े तूफान और खेतियों का नष्ट हो जाना सब जलवायु परिवर्तन के परिणाम हैं और अमेरिका ने इन समस्त बलाओं का अनुभव किया है।

Exit mobile version