Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

क्लिंटन : ट्रम्प की तानाशाही नीतियों का मुक़ाबले डटना होगा। —- रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाणी

विदेश – अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री हिलैरी क्लिंटन ने इस देश के राष्ट्रपति की तानाशाही नीतियों के बारे में चेतावनी दी है। हिलैरी क्लिंटन ने कहा है कि अगर ट्रम्प को अनियंत्रित छोड़ दिया जाए तो वे अमरीका के लिए बहुत ही हानिकारक सिद्ध होंगे।

सन 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में डिमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी एवं अमरीका की पूर्व विदेशमंत्री हिलैरी क्लिंटन ने अपने एक साक्षात्कार में अमरीकियों से मांग की है कि वे डोनाल्ड ट्रम्प की तानाशाही नीतियों के मुक़ाबले में उठ खड़े हों अन्यथा इससे अमरीका को बहुत नुक़सान होगा।  उन्होंने कहा कि यदि अमरीकी जनता मध्यावधि चुनावों के महत्व को अनदेखा करेगी तो फिर अमरीका के बहुत से महत्वपूर्ण संस्थानों को इतना नुक़सान पहुंचेगा जिसकी भरपाई संभव नहीं हो पाएगी।

अमरीका में सन 2018 के मध्यावधि चुनाव के निकट आने के साथ ही डिमोक्रैटिक पार्टी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच वाकयुद्ध बहुत तेज़ होता जा रहा है।  यह चुनाव 6 नवंबर 2018 को आयोजित होंगे।

Exit mobile version