Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

क्लिनिकल ट्रायल की कोविशिल्ड-कोवैक्सीन के कॉकटेल को मिली इजाजत

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार तरह तरह के उपाय और प्रयोग कर रही है, इसी कड़ी में अब एक प्रयोग कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के मिक्स डोज के इस्तेमाल का है जिसे डीजीसीआई ने ट्रायल की इजाजत दे दी है। यह क्लिनिकल ट्रायल वेल्लोर में होगा।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

माना जा रहा है कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज कोरोना वायरस पर ज्यादा असरदार साबित होगा। पिछले दिनों इस क्लिनिकल ट्रायल की इजाजत मांगी गई थी। डीसीजीआई के अनुसार, वेल्लोर में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीकों के मिश्रण का अध्ययन किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति ने 29 जुलाई को इस प्रयोग की सिफारिश की थी।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल, इस क्लिनिकल ट्रायल का मुख्य उद्देश्य यह देखना है कि क्या टीकाकरण डोज पूरा करने के लिए किसी शख्स को दो अलग-अलग वैक्सीन की खुराक दी जा सकती हैं? भारत में अभी मुख्यरूप से कोविशिल्ड और कोवैक्सिन के टीके लगाए जा रहे हैं। हालांकि इसके अलावा कुछ अन्य विदेशी टीकों को भी अनुमति दी है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version