Home उत्तराखंड चमोली में ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ से मची आफ़त, तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त, बांध भी हुआ क्षतिग्रस्त

चमोली में ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ से मची आफ़त, तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त, बांध भी हुआ क्षतिग्रस्त

0
चमोली में ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ से मची आफ़त, तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त, बांध भी हुआ क्षतिग्रस्त
ग्लेशियर फटने बांध क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड: उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। ग्लेशियर फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है, रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

अलर्ट जारी
टिहरी के अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि ग्लेशियर फटने के बाद धौली नदी में बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। सभी थानों और नदी किनारे बसी हुई आबादी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, श्रीनगर जल विद्युत परियोजना को झील का पानी कम करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि अलकनंदा का जल स्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी छोड़ने में दिक्कत न हो।

chamoli1 MANVADHIKAR ABHIVYAKTI NEWS
चमोली

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

ग्लेशियर फटने बांध क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने के बाद बांध क्षतिग्रस्त हुआ। जिससे नदियों में बाढ़ आ गई है। तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। श्रीनगर में प्रशासन ने नदी किनारे बस्तियों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की है। वहीं, नदी में काम कर रहे मजदूरों को भी हटाया गया।

मुख्यमंत्री की हालात पर नज़र
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं। वहीं, बताया जा रहा कि सीएम घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। चमोली जिले के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। वहीं, आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई जा सकती है।

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

MA news Logo 1 MANVADHIKAR ABHIVYAKTI NEWS

Download now

योगी की भी हालातों पर नजर रखने के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के संबंधित विभागों और अफसरों को हाई अलर्ट पर रख दिया है. योगी ने अधिकारियों को परिस्थितियों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड में आई तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी SDRF को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड को हरसंभव मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here