Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

घर के अंदर तख्त पर पड़ा मिला दिव्यांग किशोरी का शव

कन्नौज (यूपी) सौरिख क्षेत्र के उड़ेलापुर में घर के अंदर पड़े तखत पर दिव्यांग किशोरी का शव मिला। फील्ड यूनिट के साथ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। पोस्टमार्टम में जहर के असर से मौत की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारी घटना को आत्महत्या बता रहे हैं।
ग्राम उड़ेलापुर निवासी राजेश कुमार जाटव राजमिस्त्री का काम करता है। शनिवार को वह मजदूरी करने के लिए खानपुर गया था। पत्नी मंजू देवी अपनी पुत्री सोनम के साथ खेतों पर गेहूं की कटाई करने गई थी। घर पर 20 वर्षीय बेटी काजल के साथ 13 वर्षीय दिव्यांग बेटी नेहा, जतिन और सलोनी मौजूद थीं। शनिवार करीब शाम पांच बजे घर के अंदर पड़े तखत पर नेहा पड़ी मिली। इससे परिजन उसे सीएचसी ले गए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले गए। रविवार को सुबह सात बजे मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फील्ड यूनिट टीम पहुंच गई और छानबीन शुरू की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में जहर के असर से मौत की बात सामने आई है। इसके साथ विसरा भी सुरक्षित किया है। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि फिलहाल परिवार के लोगों व अन्य एक युवक से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।

Exit mobile version