Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

चकेरी में एक बड़े चोरों के गैंग का हुआ खुलासा । —- रिपोर्ट – विजय गुप्ता

कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत आज एक बड़े चोरों के गैंग का हुआ खुलासा यह चोर इतने शातिर हैं की उत्तर प्रदेश ही नहीं महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी इन्होंने की चोरियां 17 अदद मोटरसाइकिल
3 स्कूटी व 1 लग्जरी बाइक HYO SUNGजिसकी लगभग कीमत तीन से चार लाख रुपए माफी गई इन चोरों ने इन्हें बनाया अपना शिकार, चकेरी प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ,चौकी इंचार्ज कोयला नगर अनुराग सिंह, चौकी इंचार्ज चकेरी कुलदीप सिंह, कांस्टेबल अजय सिंह तोमर, कांस्टेबल मोहम्मद कलीम व अन्य 5 सिपाहियों की टीम ने बड़े ही सूज बूज और कड़ी मेहनत के चलते अपराधी 1 – राजेश s/oराम विलास निवासी s.s.b. हॉस्पिटल सनिगवां, 2 – प्रदीप यादव s/oअनिल यादव पिपरी गांव थाना बिधनु, 3 – राहुल वर्मा s/o राजकिशोर वर्मा चकेरी कानपुर
, 4- रोहित साहू s/o महेश साहू निवासी कल्याणपुर को चकेरी थाने की टीम ने धर दबोचा इनके पास से दो T नुमा मास्टर की व 14 अन्य अन्य नंबरों की नंबर प्लेट बरामद की।

Exit mobile version