Home उत्तराखंड चमोली : रविवार को 5 शव और बरामद, अब तक 43 लोगों की हो चुकी है हादसे में मौत, 164 लोग अब भी लापता

चमोली : रविवार को 5 शव और बरामद, अब तक 43 लोगों की हो चुकी है हादसे में मौत, 164 लोग अब भी लापता

0
चमोली : रविवार को 5 शव और बरामद, अब तक 43 लोगों की हो चुकी है हादसे में मौत, 164 लोग अब भी लापता
चमोली हादसा

25 से 35 लोग अब भी सुरंग के अंदर

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

देहरादून: रविवार को उत्तराखंड के बाढ़ आपदाग्रस्त चमोली जिले में तपोवन सुरंग से 5 शव और बरामद किए गए। चमोली की ऋषिगंगा घाटी में 7 फरवरी को हिमखंड फटने से आई बाढ़ में मारे गए लोगो की संख्या अब 43 हो चुकी है, जबकि 164 अन्य लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं। शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

तपोवन सुरंग में अब भी 25 से 35 लोग फंसे हुए हैं जो आपदा के समय वहां काम कर रहे थे । सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा पिछले एक सप्ताह से संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें 

बढ़ाया गया सुराख़
ग़ौरतलब है कि बीते शनिवार को चमोली डी.एम स्वाति भदोरिया ने बताया था कि 136 मीटर लंबे और 75 मिलीमीटर व्यास वाला सुराख किया गया है। वहीं पोवल नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन(एनटीपीसी) के महाप्रबंधक आर पी अहिरवाल ने एक बयान में कहा था कि,‘‘ यह अच्छा संकेत है कि सुरंग में पानी और कीचड़ का दबाव नहीं है। लेकिन गाद मौजूद होने के कारण कैमरे को अंदर नहीं भेजा जा सका है। सुराख को बड़ा और चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। इसका व्यास 250-300 मिलीमीटर होना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here