Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

चलते ट्रक के कैबिन में अचानक लग गई आग, ट्रक चालक और खलासी ने कूदकर बचायी अपनी जान

गोसाबा में भाजपा के छह कार्यकर्ता बम ब्लास्ट में घायल

ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट – पप्पू लाल शर्मा

उदयपुर (राजस्थान) – उदयपुर जिले के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर ट्रक में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि घटनास्थल के आसपास के इलाकों में यह खबर सनसनी की तरह फैल गई. दरअसल बेकरिया थाना क्षेत्र की खोकरिया नाल सुरंग के पास चलते ट्रक के कैबिन में अचानक आग लग गई।

हाईवे पर लगा जाम, तीन घंटे तक बाधित रहा ट्रैफिक

गनीमत तो यह रही कि आग लगने का आभास होते ही ट्रक चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली. ट्रक से आग की उठती लपटों के देखकर हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसके चलते करीब 3 घंटे तक यातायात बाधित रहा।

ट्रक की आग पर काबू पाने में करनी पड़ी मशक्कत

राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने दमकल कर्मियों को सूचित किया. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, आग किन कारणों से लगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

Exit mobile version